Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण कब लगेगा, क्या ये भारत में दिखाई देगा? जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
सर्व पितृ अमावस्या पर 2 अक्टूबर 2024 को इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है.
2 अक्टूबर 2024 को सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 09:12 मिनट से मध्य रात्रि 03.17 मिनट तक रहेगा. कुल अवधि लगभग 6 घंटे की होगी. ये सूर्य ग्रहण कन्या राशि, हस्त नक्षत्र में लगेगा.
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में रात में लगेगा इसलिए ये भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में अक्टूबर के सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा.
2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण ये वलायाकार सूर्य ग्रहण होगा. वलयाकार सूर्य ग्रहण की स्थिति चांद पूरी तरह से पृथ्वी और सूरज के बीच आता है, हालांकि इस दौरान चांद पृथ्वी से काफी दूर होता है. ऐसे में सूरज का बाहरी हिस्सा रिंगुनमा दिखाई देता है. जिसे वलयाकार सूर्य ग्रहण की स्थिति में जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, रिंग ऑफ फायर Ring Of Fire कहा जाता है.
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका और अटलांटिक महासागर, आइलैंड, ब्राजील, पेरू, चिली, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, मैक्सिको, न्यूजीलैंज, फिजी और आर्कटिक समेत कई देशों में नजर आएगा.
सूर्य ग्रहण को कभी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. इससे आंखों को नुकसान हो सकता है.