Surya Grahan 2022: दिवाली के अगले दिन ही है लग रहा है साल का आखिरी 'सूर्य ग्रहण', गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान
सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं किसी भी नुकीली चीजों का प्रयोग भूलकर भी न करें क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर उनके शिशु के अन्दर विकृति आ सकती है.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई आदि कोई कार्य कतई न करें.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना, भोजन बनाना, नुकीले या धारदार उपकरणों से जुड़ा कोई भी काम बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि इससे बच्चे को शारीरिक दोष हो सकता है.
सूर्य ग्रहण के समय में गर्भवती महिलाओं को, चाय-पानी पीना, भोजन करना आदि वर्जित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दुष्प्रभाव से पका हुआ खाद्य पदार्थ दूषित हो जाता है.
सूर्य ग्रहण प्रारंभ होने से समापन तक गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे में दोष हो सकता है.