Surya Gochar 2022: बस, कुछ दिन ही करना होगा इंतजार! इसके बाद मिलेगी दौलत-शोहरत
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करते ही सभी शुभ कार्यों पर करीब एक माह के लिए रोक लग जाएगी. क्योंकि धनु राशि के सूर्य को अशुभ फलदायक माना जाता है. इसके बाद जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो मकर संक्रांति 2023 होगी. उसके बाद से पुनः शादी-विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन, नए काम की शुरु होंगे. हालांकि ज्योतिष शास्त्र की नजर से धनु राशि में सूर्य गोचर 5 राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा.
कन्या राशि: इस दौरान कारोबारियों को बड़ा लाभ होने वाला है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. आय में वृद्धि और रिश्तों में मजबूती आयेगी.
मेष राशि : विदेश यात्रा के योग बने हैं. नौकरी और बिजनेस दोनों के लिए यह समय उत्तम रहेगा. इस दौरान तरक्की और हर काम में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लोगों का आत्मविश्वास बढेगा. मनचाही जगह पर ट्रांसफर होने के योग हैं. सामाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
धनु राशि: सूर्य गोचर के दौरान इन राशि वालों को करियर में बड़ा लाभ होने वाला है. इनका रुका काम पूरा हो सकता है. इन्हें पद-पैसा-सम्मान तीनों मिलने की संभावना है.
कर्क राशि: परीक्षा-प्रतियोगिया या इंटरव्यू के लिए यह समय सफलता दायक साबित होगा. पुराने मामले निपटेंगे. आर्थिक लाभ होने के प्रबल योग बने हैं.