Sun Transit 2022: सिंह राशि में सूर्य देवता लेकर आ रहा हैं खुशियां लेकिन भूलकर भी न करें ये काम
सिंह राशि (Leo in Hindi) में कुछ घंटों में सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी भी हैं. सूर्य गोचर सिंह राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आ रहा है, लेकिन इन बातों का ध्यान भी रखना होगा.
सिंह राशि (Leo) में जब सूर्य आते हैं तो विशेष सफलताएं और खुशियां लेकर आते हैं. सिंह राशि सूर्य की प्रिय राशि है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं.
सूर्य (Sun) को ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य आत्मा के भी कारक हैं. वैदिक ज्योतिष में इसे मान सम्मान का भी कारक माना गया है. जन्म कुंडली में ये पिता का प्रतिनिधित्व करता है.
सिंह राशि (Singh Rashi) में सूर्य का आना बहुत ही शुभ माना जाता है. सिंह राशि में जब सूर्य का गोचर होता है तो इसे सिंह संक्रांति भी कहा जाता है. सूर्य संक्रांति को घी संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है.
सिंह राशि में जब सूर्य आते हैं तो ये राजयोग की तरह फल प्रदान करते हैं. सूर्य का सिंह राशि में आना जॉब और व्यापार में विशेष सफलता प्रदान करने वाला माना गया है. सूर्य सिंह राशि वालों के आय में भी वृद्धि के कारक बनते हैं.
सिंह राशि वालों को इस राशि परिवर्तन का पूर्ण लाभ मिले इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सूर्य पिता और आत्मा भी हैं. इसलिए अहंकार और क्रोध आदि से बचना चाहिए. जो लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं उन्हें सूर्य शुभ फल प्रदान नहीं करते हैं.