Surya Grahan 2023: दो दिन बाद लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, सूतक काल में न करें ये काम
Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिल लगेगा. ग्रहण के लगते से पहले सतक काल लग जाता है. ग्रहणकाल के सूतक लगने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है.
दान करने से बड़ा पुण्य कोई दूसरा नहीं है. वेद व्यास जी कहते है कि चन्द्र ग्रहण में किया गया पुण्य कर्म 1 लाख गुना और सूर्य ग्रहण में किया गया पुण्य कर्म 10 लाख गुना फलदायी होता है.
सूतक से पहले ही दान के लिए वस्तुएं निकाल कर सूर्यदेव के समक्ष रख दें और ग्रहण समाप्ति के पश्चात किसी जरूरतमंद को यह दान दे दें. ऐसा करने से पाप नष्ट होंगे और आप इसके नकारात्मक प्रभाव से बच जाएंगे.
ग्रहण काल के दौरान पृथ्वी पर विशिष्ट किरणें पड़ती है इसलिए यह समय अवधि साधनाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ रहता है, क्योंकि विशेष संधिकाल होने से इसका परिणाम तुरंत मिलता है.
आप किसी प्रकार की सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो सूर्य ग्रहण के सूतक काल से ही उस देवी या देवता की पूजा और उसके मंत्रों का जाप करें, सफलता अवश्य मिलेगी.
ग्रहण के समय पांच चीजें कभी भी अपवित्र नहीं होती. वो चीजें है तुलीसदल, गंगाजल, तिल, जौं और कुश. तुलसीदल और कुशा आप खा़द्य सामग्री पर रखते है वहीं जौं, तिल और गंगाजल मिला कर ग्रहणकाल से पूर्व कर स्नान करते है तो आप पर भी ग्रहणकाल का नेगेटीव इफेक्ट नहीं आएगा.