Sawan 2025: सावन में दिख जाए सांप तो मिलते हैं ये संकेत
शगुन शास्त्र के मुताबिक सांप का सपने में आना कई तरह के संकेत देता है. उसी तरह सावन में घर या बाहर सांप का दिखना कई शुभ-अशुभ संकेत देता है. ये सांप और उसकी घर में दिखने वाली स्थिति पर निर्भर करता है.
वैसे तो सफेद सांप दिखना दुर्लभ है लेकिन अगर सावन के पावन महीने में सफेद सांप दिख जाए तो शास्त्रों के अनुसार ये अपार धन वर्षा होने का संकेत होता है.
वहीं अगर आपको सावन में मरा हुआ सांप दिखाई दे तो ये अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ है आप इस समय गलत कार्य में लिप्त हैं, गलत रास्ते पर हैं. कोई भी फैसला लेने से पहले सौ बार सोचें नहीं तो भविष्य में हानि हो सकती है.
सावन में अगर सांप आपका रास्ता काटता हुआ नजर आए तो ये शुभ माना गया है. इसका अर्थ है आप जिस कार्य के लिए जा रहे हैं उसमें कामयाबी मिल सकती है.
श्रावण में काला जिंदा सांप शिवलिंग से लिपटा दिखाई दे तो ये अति शुभ माना जाता है. कहते है इसका अर्थ है शिव जी की कृपा आप पर बनी है, जल्द ही सारे मनोरथ पूर्ण हो सकते हैं.
सावन में नागों की पूजा के लिए नाग पंचमी का त्योहार विशेष तौर पर मनाया जाता है. कहते हैं नागों की पूजा के बिना भोलेनाथ की आराधना अधूरी मानी जाती है. इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई को मनाई जाएगी.