Friday Puja: शुक्रवार के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, घर पर पैर पसार लेगी दरिद्रता
हिंदू धर्म में शुक्रवार के दिन को बहुत शुभ माना गया है. शास्त्रों में इस दिन को लेकर कई मान्यताएं और नियम भी हैं. इस दिन कुछ कामों को करना वर्जित बताया गया है. आइये जानते हैं शुक्रवार के दिन क्या न करें.
शुक्रवार के दिन भूलकर भी किसी को शक्कर या चीनी उधार न दें. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, इस दिन चीनी देने से कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होते हैं और भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी आती है.
अगर आप घर-जमीन की खरीददारी कर रहे हैं तो ये काम शुक्रवार के दिन करने से बचें. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन प्रॉपर्टी खरीदना शुभ नहीं होता है और ना ही इस दिन प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई काम या निवेश करना चाहिए.
खासकर धन से जुड़ा लेन-देन शुक्रवार को नहीं करना चाहिए. इस दिन पैसों का लेन-देन करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और इससे आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
शुक्रवार के दिन स्त्री जाति का अपमान न करें. क्योंकि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है और स्त्री को लक्ष्मी स्वरूप माना गया है. इसलिए स्त्री को कष्ट पहुंचाने से मां लक्ष्मी की कृपा आपको कभी नहीं मिलेगी.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में भूलकर तुलसी का प्रयोग न करें. तुलसी के पत्ते या मंजीरी अर्पित करने से भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.