Shukra Surya Gochar 2022: धनु राशि में मिलने वाले हैं दो शत्रु ग्रह, शुक्र गोचर से ये लोग रहें सतर्क
Venus Sun Transit 2022: गुरु के स्वामित्व वाली राशि धनु में दो शत्रु ग्रह का गोचर दिसंबर माह में होने वाली एक बड़ी घटना है. पंचांग के अनुसार धनु राशि में 5 दिसंबर को शुक्र और 16 दिसंबर को सूर्य का गोचर होगा.
इस गोचर से शुक्र-सूर्य युति का निर्माण होगा. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य और शुक्र में एक दूसरे के प्रति शत्रुता का भाव रहता है. इन दो शत्रु ग्रहों के गोचर से इन राशियों को सजग रहना होगा.
धनु: वाणी पर नियंत्रण रखें, अनावश्यक वार्तालाप से बचें. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए समय अनुकूल नहीं है. आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
मकर: आपको अपने काम गोपनीय ढंग से करना चाहिए. इसकी गोपनीयता भंग होने से विरोधियों के द्वारा अवरोध पैदा किया जा सकता है. वाहन चलाते समय सावधान रहें.
मिथुन राशि: इन्हें सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. काम का दबाव बना रहेगा. इनकम में कमी आ सकती है. इस लिए अनावश्यक खर्च से बचें.
कर्क राशि : विरोधी सक्रिय रहेंगे. इसलिए इनसे सावधान रहना होगा. कार्यस्थल पर सजग रहें कोई गुप्त शत्रु नुकसान पहुंचा सकता है. अनावश्यक खर्च से बजट खराब होगा.