Shubh Yoga: 12 अगस्त को शुक्ल योग बनने से इन राशियों को मिलेगी करियर में ग्रोथ
12 अगस्त का दिन बहुत शुभ है. 12 अगस्त सोमवार को सावन का चौथा सोमवार है, इस दिन सुबह 07:56 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी और सुबह 09:33 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा. इस दिन ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा.
आज के दिन बनने वाले शुक्ल योग से इन राशियों को फायदा होने वाला है. करियर और बिजनेस में शानदार ग्रोथ मिलेगी. जानें हैं किन राशियों का चमकेगा भाग्य.
वृषभ राशि- शुक्ल योग के बनने से बिजनेस के लिए लंबे समय से चल रहा विवादित जमीन का हल आपके पक्ष में आएगा. उस पर कानूनी आपका अधिकार आपको मिल जाएगा. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से अपना रूतबा बरकरार रखने में कामयाब होंगे.
तुला राशि- शुक्ल योग के बनने से बिजनेस की ग्रोथ में कुछ उछाल आने के साथ साथ फाइनेंशियली तौर पर दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान आएगी.
धनु राशि शुक्ल योग के बनने से बिजनेस में सोशल और राजनैतिक दायरा बढ़ने से आपके बिजनेस का ग्राफ बढ़ेगा. वर्कप्लेस पर आपको अपने वर्क पर करने से ही आपको सफलता मिलेगी. बात करें जॉब करने वालों को की तो सीनियर की मदद से आपकी उन्नति संभव है. उनके साथ कम्यूनिकेशन बनाए रखें.