Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में कर लें ये टोटके, राहु-केतु दोष से नहीं बिगड़ेगा कोई काम
राहु-केतु ऐसे ग्रह हैं, जिनकी स्थिति कुंडली में यदि अच्छी न हो तो जीवन में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है. लेकिन शारदीय नवरात्रि में किए कुछ उपायों से राहु-केतु के बुरे प्रभावों को दूर किया जा सकता है.
शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हुई थी और 1 अक्टूबर तक रहेगी. नवरात्रि का समय नवदुर्गा की पूजा करने के साथ ही ग्रह-दोषों से मुक्ति पाने के लिए भी उत्तम माना जाता है. इस समय किए जाने वाले उपायों से आप राहु-केतु के बुरे प्रभावों को कम कर सकते हैं.
राहु-केतु के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आप नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. यदि आप अब तक नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर पाएं तो अष्टमी या नवमी तिथि पर भी यह उपाय कर सकते हैं.
किसी कारण दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर पाएं तो नवरात्रि में माता के सामने बैठकर मां दुर्गा के नामों का जाप करें. इससे भी राहु केतु कभी परेशान नहीं करते.
नवरात्रि में अष्टमी या महा नवमी तिथि पर एक चांदी का हाथी घर ले आएं और इसे पूजा स्थल के बाद स्थापित कर नियमित रूप से पूजा करें. इस सरल उपाय से राहु-केतु का बुरा असर दूर होता है और घर पर खुशहाली बनी रहती है.
नवरात्रि में पूजा-पाठ, व्रत आदि के साथ ही कुत्तों की सेवा करें. इस दौरान कुत्ते या कौए को रोटी खिलाने से राहु-केतु का बुरा असर जीवन पर नहीं पड़ता, बल्कि अच्छे फल प्राप्त होते हैं.