Navratri Upay 2023: नवरात्रि समाप्त होने से पहले कर लें ये खास उपाय, वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां होंगी दूर
आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित है. इस दिन देवी कालरात्रि की पूजा होती है.
नवरात्रि के दिनों में कुछ उपाय करने से देवी मां की विशेष कृपा मिलती है. नवरात्रि के यह उपाय वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां दूर करते हैं.
अगर आपके वैवाहिक जीवन में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं तो आज नीले रंग के कपड़े पहन कर मां कालरात्रि की पूजा करें. उनके सामने दिया जलाएं और उनसे अपनी परेशानी कहें. ऐसा करने से माता की कृपा बरसती है.
मां कालरात्रि की पूजा के दौरान उन्हें नीले रंग के फूल अर्पित करें और उन्हें पीली हल्दी की तीन गांठे चढ़ाएं. साथ ही मां के विवाह मंत्र का जाप करें और हल्दी की गांठ पूजा के बाद अपने पास रख लें.
अगर विवाह में देरी हो रही हो या कुंडली में विवाह का योग नहीं बन रहा हो तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज के दिन पूजा- अर्चना करने के बाद 108 बार मां के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करने और इसे गरीबों में बांटने से जल्द विवाह के योग बनने लगते हैं.
नवरात्रि के अंतिम रात्रि को देवी के समक्ष बैठकर सच्चे मन से प्रार्थना करें. एक लाल रंग की चुनरी में हल्दी की दो गांठ और चांदी का एक सिक्का रखें और इसे देवी मां को समर्पित कर दें. इससे विवाह में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं.