Shani Dev: शनि को प्रसन्न करने के जानें 5 आसान और सटीक उपाय
शनि जब नाराज होते हैं तो व्यक्ति को बिजनेस, करियर, शिक्षा, दांपत्य जीवन, लव रिलेशनशिप आदि में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अच्छा माना गया है.
शनिवार के दिन काली उड़द का दान- शनिवार के दिन काली उड़द का दान करने से शनि शांत होते हैं. काली उड़द का संबंध शनि से है. इसलिए शनिवार के दिन इसका दान साढ़े साती और ढैय्या से राहत दिलाता है.
सरसों का तेल चढ़ाएं- शनिवार के दिन किसी भी नजदीकी शनि मंदिर में शनिवार के दिन शनि को सरसों का तेल चढ़ाएं. मान्यता है ऐसा करने से शनि बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करने लगते हैं.
काला छाता का दान- शनि देव काला छाता का दान करने से भी प्रसन्न होते हैं. काला रंग शनि का रंग माना गया है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काला छाता दान करने से शनि शुभ होते हैं.
काला कंबल का दान- शनि काला कंबल का दान करने से भी प्रसन्न होते हैं. जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें काला कंबल का दान करने से शनि की अशुभता दूर होती हैं. दान करते समय किसी प्रकार का दिखावा नहीं करना चाहिए. इसका ध्यान रखें. ऐसा करने से पूर्ण फल नहीं मिलता है.
कुष्ट रोगियों की सेवा करना- शनि उन लोगों पर अपनी कृपा बरसते हैं जों कुष्ट रोगियों की सेवा और मदद करते हैं. कुष्ट रोगियों को दवा देना, और उनके लिए कल्याणकारी कार्य करने से शनि बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.