Shani Vakri 2024: शनि वक्री होकर ऐसे लोगों को दिन में दिखा देंगे तारे, क्रोध से बचने को करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है. शनि देव न्याय के देवता हैं जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि की चाल का प्रभाव सभी लोगों पर पड़ता है.
शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं. इस पूरे साल शनि इस राशि में रहेंगे. कुंभ राशि में रहते हुए शनि 29 जून, 2024 को वक्री हो जाएंगे और 15 नवंबर 2024 तक कुंभ राशि में इसी अवस्था में रहेंगे.
जिन लोगों की कुंडली में शनि भारी है, उन लोगों को शनि की वक्री अवस्था के दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. ऐसे में शनि के क्रोध से बचने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए.
शनि देव की क्रूर दृष्टि से बचने के लिए शनि देव की नियमित पूजा करनी चाहिए. शनिवार के दिन व्रत रखें. इस दिन शनि चालीसा का पाठ करें और उन्हें तेल, काले तिल और नीले फूल अर्पित करें.
हनुमान जी को शनि देव का पीड़ानाशक माना जाता है. हनुमान जी की उपासना करने से शनि की क्रूर दृष्टि का प्रभाव कम होता है. हर दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें. उन्हें सिंदूर और फल अर्पित करें.
शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल को जल अर्पित करना चाहिए. सात बार इसकी परिक्रमा करें. सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष पर दीपक जलाने से शनि देव का आशीर्वाद मिलता है.
गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. नियमित रूप से दान-पुण्य करें और जरूरतमंदों की सहायता करें.
शनिवार के दिन काले कुत्ते और काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना खिलाना चाहिए. माना जाता है कि इससे शनि दोष दूर होता है और सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं.