एक्सप्लोरर
Shani Vakri 2024: क्या सावन में भी शनि रहेगें वक्री, क्रोध से बचने के लिए इन राशियों को करने चाहिए विशेष उपाय
Shani Vakri 2024: शनि की वक्री चाल 139 दिनों तक रहेगी, जो कई राशियों के लिए अशुभ साबित होगी. सावन शुरू होने वाला है ऐसे में वक्री शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए इस माह में कुछ विशेष उपाय जरुर करें.
शनि वक्री 2024
1/6

शनि 15 नवंबर 2024 को मार्गी होंगे. नवंबर तक शनि उल्टी चाल (शनि वक्री) चलेंगे. ऐसे में मकर, कुंभ, वृश्चिक, कर्क और मीन राशि वालों को शनि के प्रकोप से बचने के लिए कुछ विशेष उपाय जरुर करना चाहिए.
2/6

वक्री शनि की अशुभता से राहत पाने के लिए सावन महीने में शिव जी का रोजाना जलाभिषेक करें. शास्त्रों के अनुसार शिव जी शनि के गुरु माने गए हैं, इनकी पूजा के शनि प्रसन्न रहते हैं.
3/6

सावन में शनिवार का व्रत, हनुमान जी की आराधना, शनि मंत्र, शनि यंत्र और छायापात्र दान करने से शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
4/6

सावन के शनिवार पर किसी मंदिर में जाकर शनि स्त्रोत का पाठ करें. आप चाहें तो किसी पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर भी शनि स्त्रोत का पाठ कर सकते हैं. कहते हैं इससे शनि की साढ़ेसाती, वक्री के अशुभ प्रभाव से राहत मिलती है.
5/6

शनि की वक्री चाल के कारण धन संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है तो सावन में शमी पेड़ की जड़ को शिवलिंग पर चढ़ाएं और अगले दिन इसे अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख लें. मान्यता है इससे धन संकट दूर होता है.
6/6

शिव पुराण में बताया गया है कि शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करने से मानसिक और आर्थिक तनाव दूर होता है. पैसों की तंगी नहीं रहती.
Published at : 11 Jul 2024 12:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























