Shani Vakri 2024: शनि वक्री होते ही इन राशियों की कर देगें नाक में दम, बचने के लिए अभी से शुरू कर दें शनि के उपाय
30 जून 2024 को रात 12.35 मिनट पर शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे. शनि की वक्री चाल 15 नवम्बर 2024 तक रहेगी, इसके बाद वो मार्गी होंगे.
शनि की वक्री चाल में वृषभ, कर्क, तुला, कन्या राशि वालों को सावधान रहना होगा. शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोजाना शनि चालीसा का पाठ करें.
शनि की शांति के लिए वक्री चाल में प्रतिदिन शिव जी का जलाभिषेक करें, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे शनि के अशुभ प्रभाव का असर नहीं पड़ता.
काले कुत्ते की सेवा करें, शनिवार के दिन तेल में चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को खिलाएं. इससे शनि प्रसन्न होते हैं. शनि की वक्री चाल में ये उपाय आपको लाभ देगा.
जिन राशियों पर शनि की वक्री चाल भारी पड़ेगी वह शनि के मार्गी होने तक दान पुण्य करते रहें. काले कपड़े, काली गाय, जूता, लोहा, काले तिल, उड़द का दान करें. इससे शनि का प्रकोप नहीं झेलना पड़ेगा.
छाया दान करने से भी शनि प्रसन्न रहते हैं. एक कटोरी में थोड़ा सा सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर इसे शनि मंदिर में रख दें.