Shani Vakri 2024: शनि देव लगा देगें खुशियां पर ब्रेक! शनि वक्री होने जा रहे हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के वक्री होने से उनके परिणाम बदल जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे उसके परिणाम उल्टे हो जाते हैं. शनि जब किसी राशि में वक्री हो जाते हैं, तो उस राशि के जातक और कई राशियों के जीवन में उथल-पुथल होने लग जाती है.
शनि 29 जून 2024, रात 12 बजकर 35 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री होंगे. 15 नवम्बर 2024 तक यानी कुल 135 दिनों तक शनि उल्टी चाल चलेंगे.
शास्त्रों के अनुसार शनि की वक्री चाल में रोजगार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. साथ ही यह स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है. शनि का वक्री होना साढ़ेसाती और ढैय्या झेल रहे लोगों पर अधिक प्रभाव डालता है.
शनि के वक्री होने पर मिथुन राशि वालों को बेहद सावधान रहना होगा. कार्यक्षेत्र में परेशानी हो सकती है. तनाव की स्थिति रहेगी.विवाद बढ़ सकता है. किसी नए काम की शुरुआत न करें.
मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है ऐसे में शनि के वक्री होने पर सेहत में लापरवाही न बरतें, आर्थिक नुकसान की संभावनाएं हैं. नौकरी में बदलाव का निर्णय अभी टाल दें.
शनि की साढ़ेसाती झेल रहे कुंभ राशि वालों को भी शनि की वक्री अवस्था में नुकसान भुगतना पड़ सकता है. धन हानि की संभावनाएं हैं. काम का बोझ भी बढ़ सकता है.