Shani Vakri: कब होंगे शनि वक्री? जानें किन राशियों पर होगा बुरा असर और किनके शुरू होंगें अच्छे दिन
17 जवनरी को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश से जहां मिथुन और तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जायेगी, वहीं धनु राशि वालों के ऊपर से साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जाएगा. इसके बाद से इनके अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे.
मीन राशि: शनि के कुंभ राशि में वक्री से मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. इस पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण होगा.
मकर राशि: मकर राशि से ही निकलकर शनि वक्री होंगे. मकर राशि के स्वामी ग्रह भी शनि ही हैं. इस राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव झेलना पडेगा.
कर्क राशि: कुंभ में वक्री शनि के गोचर से कर्क राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होगी. शनि ढैय्या के प्रभाव से इन राशियों के जातकों का जीवन कष्टप्रद रहेगा.
वृश्चिक राशि: जनवरी 2023 से वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव शुरू होगा जो अगले ढाई वर्ष तक रहेगा. इस दौरान इन जातकों पर शनि के प्रकोप होगा.
कुंभ राशि : शनि 17 जनवरी को स्वराशि मकर से निकलकर स्वराशि कुंभ में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे. इन्हें भी साढ़ेसाती का बुरा प्रभाव झेलना पडेगा.