Shani Upay: 2023 से इन पर शुरू होगी शनि की साढ़े साती और ढैय्या, इसका प्रभाव कम करने के लिए करें ये उपाय
Shani Upay, Shani Sade Sati 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार न्याय के देवता शनि देव मौजूदा समय में मकर राशि में मार्गी अवस्था में हैं. वे 23 अक्टूबर 2022 को मकर राशि में मार्गी हुए थे. अब 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
मीन राशि : शनि देव जब 2023 में कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तब मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती 17 अप्रैल 2030 को समाप्त होगी.
शनि की ढैय्या : 17 जनवरी 2023 को शनि देव के कुंभ राशि में प्रवेश से कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. वहीं तुला और मिथुन राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
ज्योतिष के अनुसार शनि की ढैय्या का प्रभाव ढाई साल का होता है. शनि ढैय्या का प्रभाव जिन राशियों पर पड़ता है उन्हें शारीरिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है.
शनिवार के दिन काला तिल और सरसों का तेल शनि देव को अर्पित करें. साथ ही ऊँ शं शनैश्चराय नमः का रुद्राक्ष की माला में 108 बार जप करें. इसके बाद कम से कम 11 शनिवार तक छाया दान करें.
शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल को जल अर्पित करें. इसके साथ ही सात परिक्रमा करें. उसी दिन शाम को पीपल की जड़ में सरसों का दीपक जलाएं.