Shani Sadesati: मेष राशि वालों पर जल्द शुरु होगी शनि की साढ़ेसाती, रहना होगा सावधान
शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि का गोचर साल 2025 में मार्च के महीने में 29 तारीख को होगा. शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
इस समय शनि की साढ़ेसाती मकर, कुंभ और मीन राशि पर चल रही है. शनि की साढ़ेसाती बहुत कष्टकारी होती है. इसकी वजह से जातकों को मुश्किलों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
साल 2025 मेष राशि वालों के लिए कठिन रहने वाला है. शनि के राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों पर साल 2025 मार्च से शनि की साढ़ेसाती शुरु हो जाएगी.
शनि की साढ़ेसाती लगने से मेष राशि वालों को अपने जीवन में कई तरह की समस्याओं और अड़चनों का सामना करना पड़ता है .
साल 2025 मार्च से मेष राशि वालों को अपने कदम संभलकर रखने होंगे. इस दौरान पैसे के लेन-देन में गलती ना करें. पैसा जरुरत की जगाहों पर ही खर्च करें.
किसी भी तरह के वाद-विवाद से अपने को दूर रखने की कोशिश करें. इस समय आपको किसी पर भी भरोसा नहीं करना है.