Shani Rashi Parivartan: साल 2023 के पहले महीने में ही शनि बदलेंगे अपनी चाल, जानें किन्हें करेंगे परेशान, क्या है उपाय
ज्योतिष के मुताबिक, शनि 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर वक्री अवस्था में कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि के गोचर से कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को परेशानी का समाना करना पड़ सकता है.
शनि के कुंभ राशि में गोचर से कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी जो कि ढाई साल के लिए होगी. वहीं मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा.
मीन राशि के जातकों को संतान की ओर से दुःख पहुँच सकता है. मेहनत के बावजूद इच्छित परिणाम मिलने में देरी होगी. आय और खर्चों में तालमेल बिगड़ सकता है.
वृश्चिक राशि के जातकों की इनकम के स्रोत में कमी आने से आर्थिक स्थिति ख़राब होगी. सेहत के मामले में लपरवाही कतई न करें.
कर्क राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी और व्यापार में दिक्कतें आ सकती हैं.
शनि उपाय: शनिवार के दिन काला तिल और सरसों का तेल शनिदेव को अर्पित करें तथा ऊँ शं शनैश्चराय नमः का रुद्राक्ष की माला से 108 बार जप करें. शनि की ढैय्या से जातकों को 11 शनिवार तक छाया दान करना चाहिए.