Shani Dev: शनि कर रहे हैं परेशान तो 24 दिसंबर का दिन है विशेष, उठाएं इसका लाभ
24 दिसंबर का दिन विशेष है. इस दिन प्रदोष व्रत पड़ेगा. यह साल का आखिरी प्रदोष व्रत होगा. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन केवल प्रदोष काल में ही पूजा करने का विशेष महत्व होता है.
24 दिसंबर को पड़ने वाला प्रदोष व्रत साल 2023 का आखिरी प्रदोष व्रत होगा. मार्गशीर्ष मास में पड़ने वाला ये प्रदोष व्रत इस बार रविवार के दिन है, इसीलिए रविवार में पड़ने की वजह से इस व्रत को रवि प्रदोष व्रत कहेंगे.
जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का प्रकोप है वो लोग अगर रवि प्रदोष व्रत के दिन भगवाव शंकर की आराधना करेंगे तो उन्हें शनि की प्रकोप से मुक्ति मिलेगी.
मकर, कुंभ, मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती और वृश्चिक, कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है, इस दिन शिवलिंग पर जल जरुर अर्पित करें. साथ ही लिंगाष्टकम स्त्रोत का पाठ करें.
इस दिन शिव स्तुति का पाठ करने से शनि देव के साथ-साथ राहु और केतु के प्रकोप और दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है. साथ ही जातक जीवन में तरक्की की राह पर आगे बढ़ते हैं.