Shani Margi: शनि मार्गी होने में अब कुछ ही दिन शेष, धनतेरस के दिन शनि बदल रहे हैं चाल, इनके भाग्य में होगी वृद्धि
Shani Margi 2022: पंचांग के मुताबिक शनि देव 23 अक्तूर को मकर राशि में मार्गी होंगे. संयोग से इस बार इस दिन धनतेरस भी पड़ रही है. इस दिन शनि के सीधी चाल से इन राशियों के जातकों को विशेष लाभ होगा.
मीन राशि: धनतेरस पर मार्गी शनि के प्रभाव से मीन राशि वालों का भाग्योदय होने वाला है. इन्हें नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी. घर परिवार की समस्याएं दूर होगी. यात्रा के योग बने हैं.
सिंह राशि: वैसे तो मौजूदा समय में शनि की ढैय्या चल रही है. फिर भी शनि के मार्गी होने से इन जातकों पर शुभ प्रभाव पडेगा. इस दौरान खर्च तो जरूर बढ़ेंगे परंतु इनकम में भी अच्छा खासा उछाल आयेगा.
वृश्चिक राशि : धनतेरस पर शनि की सीधी चल इस राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी साबित होगी. प्रापर्टी या वाहन खरीदने के योग हैं. घर –परिवार वाले खुश रहेंगे. इन्म्क बढ़ेगी.
तुला राशि: इस दौरान आपकी आय में अचानक से वृद्धि के योग बन रहें हैं. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है.