Shani Mahadasha: शनि की महादशा है बहुत खतरनाक, 19 साल तक पल-पल कष्ट झेलता है व्यक्ति
जिस तरह से हर व्यक्ति के कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जरूर आती है. ठीक उसी तरह शनि महादशा भी आती है. शनि की महादशा व्यक्ति को साढ़ेसाती और ढैय्या से भी अधिक परेशान करती है. इस दौरान व्यक्ति खूब कष्ट पाता है और कई तरह की परेशानियां रहती हैं.
शनि देव की महादशा को इसलिए भी अधिक खतरनाक और कष्टकारी माना जाता है, क्योंकि एक ओर जहां शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव सात तक रहता है और ढैय्या का प्रभाव ढाई वर्ष तक रहता है. वहीं दूसरी ओर शनि महादशा का समय 19 वर्ष होता है. ऐसे में जिस व्यक्ति पर शनि की महादशी चलती है, वह लंबे समय तक कष्ट झेलता है.
शनि महादशा के कारण व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी आती है, धन हानि होती है, अपमानित होना पड़ता है, तनाव में वृद्धि होती है, वाद-विवाद होते हैं, कीमती वस्तुएं गुम या चोरी होती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सभी समस्याओं को शनि महादशा का संकेत माना जाता है. लेकिन इसी के साथ शनि महादशा के प्रभाव को कम करने के उपाय भी बताए गए हैं. आइये जानते हैं-
शनि की महादशा चल रही हो तो शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे सरसों तेल का दीप जलाएं और वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करें. साथ ही शनि देव के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें.
शनिवार के दिन गरीब या जरूरतमंदों में शनि देव से संबंधित काले रंग की वस्तुएं जैसे उड़द दाल, वस्त्र, कंबल, काला तिल, सरसों तेल आदि का दान करना चाहिए. इन कार्यों से शनि महादशा का प्रभाव कम होता है.