Shani Sade Sati 2025: इन 3 राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती, रहें सावधान!
Shani Sade Sati 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को सबसे धीमी गति का ग्रह बताया जाता है. 29 मार्च, 2025 को शनि ग्रह ने अपनी चाल में परिवर्तन किया था. शनि के गोचर के बाद शनि कुंभ राशि से मीन में चले गए. शनि ग्रह मीन राशि में जून 2027 तक रहेंगे.
शनि के गोचर के बाद जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा उन राशियों को साल 2025 में बेहद सावधान और सतर्क रहने की जरुरत है. जानते हैं वो कौन-सी राशियां हैं जिन पर साल 2025 में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा.
मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण रहेगा. इस दौरान मेष राशि वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद सामने आ सकते हैं जिस कारण भी आप टेंशन में रह सकते हैं. पैसों को लेकर दिक्कतें बढ़ सकती हैं. साल 2025 में मेष राशि वालों को इन सभी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण रहेगा. दूसरे चरण को बहुत कष्टकारी माना जाता है. इस दौरान मीन राशि वाले अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रखें, किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें. आर्थिक रुप से मजबूत बने रहने के लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. करियर में उथल-पुथल हो सकती है.
कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण रहेगा. कुंभ राशि वालों इस दौरान बिजनेस में हानि और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान हेल्थ का ख्याल रखें, सेहत में गड़बड़ी हो सकती है. वर्कप्लेस पर विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपके यथ और सम्मान में कमी आ सकती है.
इन तीनों राशियों को शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए या इसके प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना मुख देखकर उसे मंदिर में दान करना चाहिए. शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो सकता है.