Shani Jayanti 2023: शनि जयंती इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
19 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी. शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन शनि को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं.
इस बार की शनि जयंती बेहद शुभ मानी जा रही है. इस बार शनि जयंती के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जिसका फायदा कुछ राशियों को मिलने वाला है. जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.
वृषभ राशि- शनि जयंती वृषभ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस राशि के स्वामी शुक्र हैं और वो शनि के मित्र ग्रह हैं. इसलिए शनि वृषभ राशि वालों पर हमेशा अपनी कृपा बरसाते हैं. शनि जयंती से वृषभ राशि वालों को शुभ परिणाम मिलेंगे. इन जातकों को धन, पद और मान-सम्मान का लाभ मिलेगा. शनि की कृपा से इन राशि के लोगों के सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.
कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए भी शनि जयंती बहुत शुभ रहने वाली है. इसके प्रभाव से आपको परिजनों को पूरा सहयोग मिलेगा. आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने की संभावना है. आपके करियर में उन्नति होगी. धन लाभ के योग हैं. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी.
तुला राशि- तुला राशि के स्वामी भी शुक्र हैं और इस राशि में शनि हमेशा उच्च अवस्था में रहते हैं. तुला राशि के जातकों पर भी शनि देव की विशेष कृपा बरसती है. शनि जयंती के दिन तुला राशि वालों को बहुत शुभ परिणाम मिलेंगे. शनि जयंती के शुभ योग से तुला राशि वालों को सफलता, पैसा, प्रसिद्धि और खुशी मिलेगी. इन राशि के लोगों को हमेशा गरीब-जरूरतमंदों लोगों की मदद करनी चाहिए.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं. इस राशि पर अभी साढ़े साती चल रही है. शनि जयंती कुंभ राशि वालों के लिए राहत भरी खबर लाएगी. इस शुभ योग से आपको धन लाभ होगा. आपको आपकी मेहनत का फल, प्यार और सम्मान मिलेगा. कुंभ राशि के जातकों को शनि जयंती पर विशेष लाभ मिलेगा.
मकर राशि- शनि मकर राशि के भी स्वामी हैं और इस राशि के जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं. शनि के प्रभाव से मकर राशि वालों के नेतृत्व क्षमता में सुधार आएगा. शनि जयंती के शुभ योग से आपको नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगा. राजनीति में सक्रिय लोगों को भी शनि जयंती का लाभ मिलेगा.