Shani Transit 2023: मकर, कुंभ को साढ़े साती से नहीं मिलेगी मुक्ति, शनि देव को शांत करने के लिए करें ये उपाय
कुंभ राशि में शनि गोचर 2023: ज्योतिष गणना के मुताबिक़, शनि देव मकर राशि में 23 अक्टूबर 2022 को मार्गी हुए है. ये 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में मार्गी रहेंगे अर्थात सीधी चाल से चलेंगे. शनि देव 17 जनवरी 2023 को मकर से निकलकर कुंभ राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि में शनि गोचर से कुंभ और मकर राशि को साढ़ेसाती से मुक्ति नहीं मिलेगी.
कुंभ राशि में शनि गोचर से तुला और मिथुन राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या और पिछले साढ़े सात सालों से धनु राशि पर चल रही साढ़ेसाती खत्म हो जायेगी. जिन राशियों शनि की साढ़ेसाती चल रही उन्हें ये उपाय करने से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है.
शनिवार के दिन शनि मंत्र का कम से कम एक माले का जाप करें. उसके बाद शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें
शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. इसके बाद सरसों के तेल का दीपक जलाकर कम से कम 7 बार परिक्रमा करें.
शनि देव की कृपा पाने और शनि देव के प्रकोप से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन मोटे अनाज, लोहा, काला तिल और काले कबंल का जरूरतमंद लोगों को दान करे.