Shani Dev: साल 2023 में इन राशियों पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती का असर, जानें उन 3 राशियों के बारे में
Shani Dev, Shani Sade Sati: शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि की साढ़ेसाती का मतलब है साढ़े सात साल की अवधि. शनि को पूरी 12 राशियों में घूमने में पूरे 30 साल रका समय लग जाता है.
किसी के जीवन में अगर साढ़ेसाती चल रही हो उसके तीन चरण होते हैं. शनि की साढ़े साती का प्रभाव जिन राशियों पर पड़ता है, उन्हें शारीरिक, मानसिक आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. अब आपको बताते हैं साल 2023 में किन राशियों पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती का असर.
जनवरी में शनि मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण शुरु हो गया है. इस साल मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण रहेगा. मकर राशि वालों का जीवन बहुत कष्टकारी रहेगा. मंत्र और उपाय बहुत कारीगर होते हैं.
कुंभ राशि में शनि देव पूरे 30 साल बाद वापस आ रहे हैं. कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण रहेगा. ये चरण सबसे ज्यादा कष्टकारी माना जाता है.यह समय कुंभ राशि वालों के करियर की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण रहेगा. अपना हर निर्णय सोच समझ कर लें.
मीन राशि वालों पर शनि देव की साढ़ेसाती का प्रभाव साल 2023 में बना रहेगा. मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती जनवरी से लेकर जून तक रहेगी. मीन राशि वालों के लिए नवंबर और दिसंबर का महीना अच्छा साबित होगा.