Shani Dev: सभी ग्रहों पर होती है शनि की टेढ़ी नजर, जानें किस ग्रह पर शनि की दृष्टि पड़ने का क्या होता है असर
सूर्य पर शनि की दृष्टि- शनि और सूर्य में पिता-पुत्र जैसा संबंध है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य पर शनि की दृष्टि पड़े तो इसका फल घातक होता है. इससे पिता-पुत्र में मतभेद, आत्मविश्वास में कमी,आंखों में समस्या, मान सम्मान में कमी और हड्डियों में दर्द जैसी समस्या होती है.
चंद्रमा पर शनि की दृष्टि- चंद्रमा मन का कारक है. इस ग्रह पर शनि की दृष्टि पड़ने से विष योग की युति होती है. इससे मन अशांत होता है और नकारात्मक विचार बढ़ते हैं. साथ ही माता के साथ अच्छे संबंध नहीं बन पाते.
मंगल पर शनि की दृष्टि- शनि की दृष्टि यदि मंगल पर पड़ जाए तो विस्फोट जैसी स्थिति पैदा होती है. इससे दुर्घटना के योग बनते हैं.
बुध पर शनि की दृष्टि- बुध ग्रह पर शनि की दृष्टि होने से व्यक्ति धूर्त या चालाक होता है. बुध पर शनि की दृष्टि होने से त्वचा संबंधी रोग होने की आशंका बढ़ जाती है.
बृहस्पति पर शनि की दृष्टि- शनि की दृष्टि यदि बृहस्पति ग्रह पर हो तो व्यक्ति को पेट संबंधी रोग होते हैं. साथ ही इससे व्यक्ति अहंकारी भी हो जाता है.
शुक्र पर शनि की दृष्टि- शुक्र ग्रह पर शनि की दृष्टि होने से व्यक्ति चरित्र दोष होता है.
राहु-केतु पर शनि की दृष्टि- शनि की दृष्टि राहु-केतु ग्रह पर होने से व्यक्ति नशे का शिकार हो जाता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को राजनीति क्षेत्र में सफलता भी हासिल होती है.