Shani Dev: शनि देव की कृपा से इन राशियों का अब चल पडे़गा काम, बस ये गलती न कर देना
शनि देव को सूर्य पुत्र और कर्म प्रधान देवता कहा जाता है,क्योंकि शनि देव कर्म के अनुसार अपने भक्तों को फल देते हैं. लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं, जो शनि देव को बहुत प्रिय है और इन राशियों पर शनि देव हमेशा मेहरबान रहते हैं.
ज्योतिष के अनुसार तुला, मकर और कुंभ ऐसी तीन राशियां हैं जोकि शनि देव को बहुत प्रिय है. इनमें मकर और कुंभ राशि के स्वामी तो स्वयं शनि देव ही हैं.
लेकिन इसके बावजूद आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि शनि देव को कर्मप्रधान और दंडाधिकारी कहा जाता है. शनि देव हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं और बुरे कर्मों का दंड भी देते हैं. फिर चाहे वह शनि देव की प्रिय राशियां ही क्यों न हों.
यदि आपने गलती की तो शनि देव उसका दंड जरूर देंगे. इसलिए यह जान लीजिए कि आपको किन गलतियों को नहीं करना चाहिए. अगर आप ये काम नहीं करेंगे तो शनि देव की कृपा आप पर बरसती रहेगी.
मन में लालच की भावना नहीं रखनी चाहिए. जो लोग लालची होते हैं और दूसरों के मेहनत की कमाई पर नजर रखते हैं या दूसरों की संपत्ति हड़पना चाहते हैं. उन्हें शनि देव दंडित करते हैं.
किसी से पैसे उधार लेना और जानबूझ उसे नहीं लौटाना, ऐसा कई लोग करते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो सतर्क हो जाएं. इन गलितयों के कारण आपको शनि देव का दंड भोगना पड़ सकता है. फिर चाहे शनि देव की प्रिय राशियां ही ये काम क्यों न करें. इसलिए कर्ज समय पर चुकाने की कोशिश करें.