Shani Dev: शनि देव को बहुत पसंद है यह फल, इसको चढ़ाने से हर मुश्किल होगी आसान
सभी देवी देवताओं को उनके प्रिय फल-फूल चढ़ाए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि बिना फूल को चढ़ाए पूजा को पूरा नहीं माना जाता है.
शनि देव न्याय के देवता हैं. शनि देव को आक का फूल चढ़ाया जाता है. आक का फूल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इसीलिए शनिवार के दिन अगर आप मंदिर में शनि देव की पूजा के लिए जाएं तो शनि देव को आक का फूल जरूर चढ़ाएं.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शनि देव को शनिवार को आक का फूल चढ़ाने से साढ़ेसाती और ढैय्या अगर किसी पर चल रही है तो उससे मुक्ति मिलती है. आक के फूल अर्पित करने से शनि देव प्रसन्न होकर आपकी किस्मत चमका सकते हैं.
वहीं शनि देव को अपराजिता के फूल भी बेहद प्रिय होते हैं.शनिवार के दिन सुबह शनि देव की पूजा करते समय उन्हें 5, 7, और 11 अपराजिता के फूल चढ़ाएं.
अपराजिता के फूल शनिदेव को अर्पित करने से शनिदेव जल्दी प्रसन्न हो सकते हैं और आपके जीवन में तल रही समस्याओं का अंत हो सकता है.