Shani Dev: कुंभ राशि में गोचर के बाद शनि शतभिषा नक्षत्र में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के लिए तैयार करेंगे तरक्की के मौके
Saturn Transit in Satabhisha Nakshatra: शनि मकर राशि की यात्रा पूरी करके 17 जनवरी दिन शनिवार को रात 8 बजकर 02 मिनट पर अपने दूसरे घर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
इसके बाद कर्मफलदाता और न्यायप्रिय शनि नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे. ये 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शतभिषा नक्षत्र पर राहु का आधिपत्य रहता है.
ज्योतिष में क्रूर ग्रह शनि और पाप ग्रह राहु के बीच मित्रता का भाव होता है. ऐसे में शनि का नक्षत्र परिवर्तन इन राशियों के तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा. इनकी बंद किस्मत खुल जायेगी. आइये जानें इन राशियों के बारे में.
मकर राशि: कहीं से अचानक धन लाभ के योग हैं. तरक्की के अच्छे मौके मिलेंगें. नौकरी के ऑफर आयेंगे. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है.
मिथुन राशि: शनि का नक्षत्र परिवर्तन इनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. भाग्य का अच्छा साथ रहेगा. अधूरे कार्य पूरे होने शुरू हो जायेंगे. नौकरी में तरक्की होगी. काम की तारीफ़ होगी.
सिंह राशि: वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. साझेदारी के काम में अच्छी सफलता मिलेगी. कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा. अचानक से धन में वृद्धि होने के योग हैं. इससे आमदनी बढ़ेगी.