Shani Ast: शनि अस्त होकर क्या इन राशि वालों के भाग्य को रोक देंगे, शनि के गुस्से से बचने के लिए क्या करें?
शनि ग्रह जल्द ही अस्त होने वाले हैं. साल 2025 में शनि की चाल में परिवर्तन से पहले शनि अस्त होने वाले हैं.28 फरवरी, 2025 को शनि अस्त होकर सभी राशियों पर अपना असर डालेंगे.
विज्ञान में किसी भी ग्रह का अस्त होना एक खगोलीय घटना है. जो समय समय पर घटित होती रहती है. जब कोई ग्रह सूर्य के अत्यंत करीब आ जाता है, तो उसे ज्योतिष शास्त्र में अस्त मान लिया जाता है.
मेष, तुला, मकर, वृश्चिक, कुंभ राशि वाले शनि अस्त के दौरान आर्थिक मामलों में सावधान रहें. शनि अगले 40 दिन तक अस्त रहेंगे. इस दौरान गुस्से से क्रोध से दूरी बनाकर रखें.
इन 5 राशियों को धन के साथ-साथ हेल्थ को लेकर भी सर्तक रहना होगा. सेहत पर विशेष रुप से ध्यान दें. किसी को कर्ज देने से बचें. विवाद से अपने को दूर रखें.
शनि देव के गुस्से से बचने के लिए इस बात का खास ख्याल रखें और दूसरों का अपमान ना करें. कर्ज लेने पर किसी का पैसा मारे नहीं और उसको वापस लौटाएं. बड़े बुजुर्गों की सेवा करें.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि देव को तेल चढ़ाएं. रोगियों की सेवा करें. काले कुत्ते को रोटी खिलाएं और तिल, तेल का दान शनिवार के लिए जरुर करें.