Shadi Upay: शादी में आ रही है बार-बार बाधा, तो आजमा लें ये 5 उपाय, होगी चट मंगनी पट ब्याह
श्वेतार्क को गणपति का पौधा माना गया है. इसके फूल शिव को बेहद प्रिय है. सोमवार के दिन शिवलिंग पर श्वेतार्क के फूल और उसके पत्ते पर राम लिखकर भोलेनाथ को चढ़ाएं. मान्यता है इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.
श्वेतार्क को गणपति का पौधा माना गया है. इसके फूल शिव को बेहद प्रिय है. सोमवार के दिन शिवलिंग पर श्वेतार्क के फूल और उसके पत्ते पर राम लिखकर भोलेनाथ को चढ़ाएं. मान्यता है इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.
लड़कों के विवाह में बाधा दूर करने के लिए एक बड़ा ही सिद्घ मंत्र दुर्गा सप्तशती में बताया गया है। 'पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।'
लड़कों के विवाह में बाधा दूर करने के लिए एक बड़ा ही सिद्घ मंत्र दुर्गा सप्तशती में बताया गया है। 'पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।'
जिन कन्याओं के विवाह के लिए अच्छा वर नहीं मिल रहा वह सोलह सोमवार का व्रत रखें. शीघ्र विवाह की कामना मन में लिए हुए 108 बार वृक्ष की परिक्रमा करें. वट वृक्ष का विवाह और वैवाहिक जीवन के सुख के मामले में बड़ा ही महत्व है.