Sawan Shivratri Upay 2023: सावन शिवरात्रि की रात करें ये खास उपाय, भर जाएगी धन की झोली
15 जुलाई यानी आज सावन शिवरात्रि मनाई जा रही है. शिव भक्तों के लिए यह दिन बेहद खास होता है. आज के दिन शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मासिक शिवरात्रि सावन में पड़ने की वजह से इसका महत्व और बढ़ गया है.
सावन शिवरात्रि की रात बहुत खास मानी जाती है. कहा जाता है कि इस समय किए गए ज्यादातर उपाय काम कर जाते हैं. इस समय किए गए उपाय धन लाभ कराने के साथ संकटों से मुक्ति दिलाते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
सावन शिवरात्रि की रात लगभग 12 बजे अपने आस-पास स्थित किसी शिव मंदिर में जाकर उसकी साफ-सफाई करें. ऐसा करने से शिव की विशेष कृपा मिलती है.
आज के दिन शिवजी पर जल, चावल, फूल और बेलपत्र चढ़ाएं. उनके सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं. पूजा के बाद रुद्राक्ष की माला से ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें और अपनी मनोकामना नंदी के कान में बोलें. माना जाता है कि इससे धन लाभ के बड़े योग भी बनते हैं.
शिवरात्रि पर सांध्यकाल या रात्रिकाल के समय भगवान शिव को शमी पत्र या रुद्राक्ष अर्पित करने से घर में धन आगमन के योग बनते हैं. इस उपाय को करने से धन से संबंधित हर समस्या से छुटकारा मिलता है.
अगर आप नौकरी, कारोबार से जुड़ी समस्या झेल रह हैं तो आज रात शिव मंदिर में जाकर 11 दीपक जलाएं और वहीं खड़े होकर 'ओम नमः शिवाय' का मन ही मन जाप करें. ऐसा करने से जल्द समस्याओं का अंत होता है.
शिवरात्रि पर सांध्यकाल की पूजा के बाद किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग की चीजें दान करें. इस उपाय को करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और पति की दीर्घायु का वरदान मिलता है.