Sawan Purnima 2025 Upay: सावन के अंतिम दिन कर लें ये काम, मिल जाएगा पूरे महीने का फल
आज शनिवार 9 अगस्त को सावन महीने का अंतिम दिन है. सावन के आखिरी दिन पूर्णिमा तिथि होती है औऱ रक्षाबंधन त्योहार भी मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन किए गए व्रत, पूजा और उपायों से पूरे सावन माह के समान पुण्य फल प्राप्त हो जाता है.
शिवलिंग का जलाभिषेक – आज सावन के आखिरी दिन स्नान के बाद शिवलिंग में गंगाजल, दूध, शहद, बेलपत्र आदि से अभिषेक करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
तीन से अधिक पत्ती वाला बेलपत्र- वैसे तो शिवलिंग पर तीन पत्ती वाला बेलपत्र चढ़ाया जाता है और शिव पुराण में इसी महत्ता भी बताई गई है. लेकिन सावन के अंतिम तीन आप भगवान शिव को तीन से अधिक पत्ती वाला बेलपत्र भी चढ़ा सकते हैं, यह भी बहुत शुभ माना गया है.
दो मुखी रुद्राक्ष- रुद्राक्ष को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है. सावन के अंतिम दो मुखी रुद्राक्ष की पूजा करने से शिव प्रसन्न होते हैं. सबसे पहले रुद्राक्ष को गंगाजल से शुद्ध कर लें और फिर शिवलिंग के समक्ष रखकर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें और फिर गले में धारण कर लें.
दान-उपवास- सावन के आखिरी दिन पूर्णिमा का उपवास रख सकते हैं. इसके साथ ही गरीबों को अन्न, वस्त्र, फल या जल आदि का दान करें. इससे ना सर्फ महादेव बल्कि पितरों की कृपा भी मिलती है.
शमी पत्र चढ़ाएं- बेलपत्र की तरह शिव को शमी पत्ते भी प्रिय है. सावन के आखिरी दिन गन्ने के रस से शिवलिंग अभिषेक कर शमी पत्र चढ़ाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.