Sawan Purnima 2023: सावन की पूर्णिमा पर लाएं ये खास चीजें, घर में होगा माता लक्ष्मी का आगमन
हिंदू धर्म में सावन पूर्णिमा का विशेष महत्व है. सावन मास में आने वाली पूर्णिमा श्रावण या श्रावणी पूर्णिमा कहलाती है. धार्मिक ग्रन्थों में इस दिन स्नान, तप और दान का विशेष महत्व माना जाता है.
सावन की पूर्णिमा के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित होती है. इस दिन घर में कुछ चीजें लाने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पलाश का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय फूल है. सावन पूर्णिमा के दिन ये फूल को मां लक्ष्मी को जरूर अर्पित करना चाहिए. पूर्णिमा के दिन इस पौधे को घर में भी लगाया जा सकता है.
सावन पूर्णिमा के दिन यह फूल घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इसे घर में लगाने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और तरक्की के सारे रास्ते खुल जाते हैं.
image 5
सावन पूर्णिमा के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को नारियल जरूर चढ़ाएं. नारियल भी लक्ष्मी माता को अति प्रिय है. माना जाता है कि इस दिन लक्ष्मी मां को एकाक्षी नारियल चढ़ाने से दरिद्रता नहीं आती है.
जो लोग अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं, उन लोगों को सावन पूर्णिमा के दिन एकाक्षी नारियल लाकर तिजोरी में रख देना चाहिए.
सावन पूर्णिमा का दिन सोना- चांदी के आभूषण खरीदने के लिए अति उत्तम माना जाता है. इस दिन सोना- चांदी खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का निवास हमेशा बना रहता है.