Sawan 2025: सावन में नहीं होते ये 5 पांच काम, ये माह शुरू होने से पहले निपटा लें
सावन में चातुर्मास रहता है. ऐसे में इस दौरान विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. इसलिए सावन शुरू होने से पहले मांगलिक कार्य संपन्न कर लें, सावन में इन कार्यों को करने पर सफलता नहीं मिलती है.
सावन में दाढ़ी, मूछ और सिर के बाल कटवाना शुभ नहीं माना जाता है. माना जाता है कि इस महीने में शरीर की शुद्धि और मानसिक शांति के लिए बाहरी शृंगार और सौंदर्यीकरण से बचना चाहिए.
सावन में नई शुरुआत जैसे नया घर लेना, गाड़ी खरीदना, बिजनेस की शुरुआत करना या जमीन-जायदाद का सौदा अशुभ फल दे सकता है. चातुर्मास में स्थिरता और शांति बनाए रखना ही श्रेयस्कर होता है.
सावन में कांसे के बर्तन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इन्हें स्टोर रूप में रख दें. सावन में स्टील के बर्तन में खाना खाएं.
जो लोग घर में तामसिक भोजन लहसुन, प्याज रखते हैं वो सावन शुरू होने से पहले इस घर से निकाल दें. साथ ही मांस, अंडे,भूलकर भी घर में न रखें. इससे शिव पूजा का फल नहीं मिलता है.
सावन की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और समाप्त 9 अगस्त को होगी. ये पूरा एक महीना शिव पूजन के लिए समर्पित है इसलिए इस दौरान इन कार्यों को न करें, नहीं तो व्रत पूजन व्यर्थ चला जाता है.