Sawan 2023: सावन में लगा लीजिए इनमें से कोई एक शुभ पौधा, बन जाएंगे अमीर
इस साल अधिकमास लगने के कारण सावन दो महीना का होगा, जिसमें आप पूजा, उपाय और व्रत से महादेव को प्रसन्न कर दोगुना फल पा सकते हैं. सावन में शिवजी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है.
वास्तु शास्त्र में भी सावन माह के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. वास्तु के अनुसार सावन महीने में घर पर लगाने के लिए कुछ शुभ पौधों के बारे में बताया गया है. ये पौधें शिवजी को भी प्रिय हैं. सावन में अगर आप इनमें से कोई एक पौधा भी घर पर लगा लेंगे तो आपका भाग्य बदल जाएगा.
बेल का पौधा: भगवान शिव की कोई भी पूजा बिना बेलपत्र चढ़ाए पूरी नहीं होती है. शिवजी को बेल के पत्ते, फूल और फल बहुत प्रिय है. जिस घर पर वास्तु के अनुसार बेल का पौधा लगया जाता है, वहां कोई वास्तु दोष नहीं होता और आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है.
तुलसी पौधा: शिव जी की पूजा में तुलसी चढ़ाना वर्जित होता है. लेकिन सावन के पवित्र माह में घर पर तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. सावन माह मे तुलसी का पौधा लगाकर प्रतिदिन जल चढ़ाने से सुख-समृद्धि आती है. सावन के साथ ही आप कार्तिक माह में तुलसी का पौधा घर पर जरूर लगाएं.
शमी पौधा: सावन माह में पड़ने वाले किसी भी शनिवार के दिन शमी का पौधा घर पर लगाएं. इससे महादेव प्रसन्न होंगे. शमी का पौधा शनिदेव और महादेव दोनों को बहुत प्रिय है. इसे घर पर लगाने से कष्टों से मुक्ति मिलत है और कारोबार में तरक्की होती है.
केला: सावन महीने में पड़ने वाली एकादशी के दिन घर पर केले का पौधा लगाएं. केला का पौधा भगवान विष्णु को प्रिय होता है. लेकिन सावन माह में इस घर पर लगाना बहुत शुभ माना गया है. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.