Sawan 2023 Somwar Upay: सावन के पहले सोमवार करें चावल के 4 दानों का ये उपाय, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
शिवजी को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है. अगर आप शिवजी के प्रिय सावन मास और विशेषकर सावन सोमवार के दिन इन उपायों को करेंगे तो शिवजी प्रसन्न होकर आपकी सभी समस्याएं दूर करेंगे. ये उपाय बेहद सरल हैं. आइये जानते हैं-
सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह स्नानादि के बाद शिवजी की पूजा करें. पूजा में भगवान को पूरे मनोभाव से चावल के चार दाने चढ़ाएं. इससे शिवजी प्रसन्न होकर वरदान देंगे. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चावल के दाने खंडित न हों.
सावन के पहले सोमवार के दिन एक आंकड़े का फूल, एक धतूरा, एक बेर और एक फल शिवजी की पूजा में जरूर चढ़ाएं. इससे भी भोलेनाथ प्रसन्न होंगे.
सावन सोमवार के दिन गन्ने के रस से शिवलिंग पर अभिषेक करें. इससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
सावन के पहले सोमवार जो भक्त श्रद्धाभाव से शिवजी का अभिषेक करता है और साथ ही 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करता है, उसे शिवजी मनचाहा वरदान देते हैं.
सावन के पहले सोमवार अगर आप शिवजी का आशीर्वाद चाहते हैं तो अपने सामर्थ्यनुसार सफेद रंग की चीजों का दान या अन्न का दान कर सकते हैं.