Sawan 2022: सावन में इन नियमों का करना चाहिए पालन, तभी मिलता है व्रत और पूजा का पुण्य
Sawan 2022: सावन में विशेष नियमों का पालन किया जाता है. जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें इन बातों का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए-
सावन पूजन विधि (Sawan Somvar Puja Vidhi)- सावन के हर सोमवार को शिव जी के साथ गणेशजी, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी की पूजा की जाती है.
सावन पूजन सामग्री (Sawan Somvar Puja Samagri)- पूजा में गंगाजल, जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, पंचामृत, जनेऊ, वस्त्र, चंदन, रोली, अक्षत, बेलपत्र, फल, विजया, आक, धतूरा, कमल गहा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, पंच मेवा, धूप, दीप, कपूर आदि का प्रयोग करना चाहिए.
सावन सोमवार व्रत में क्या सुने (Sawan Vrat Katha)- पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन में सोलह सोमवार व्रत कथा को सुनना शुभ माना गया है. शिव चालीसा और शिव पुराण का पाठ भी शुभफलदायी माना गया है.
सावन सोमवार का व्रत रखने रखें ध्यान (Sawan 2022)- सावन में जो लोग सोमवार का व्रत रखते हैं, उन्हें एक समयही भोजन करना चाहिए. ऐसी मान्यता है.