Astrology 2023: नए साल पर बन रहा है विपरीत राजयोग, इन राशियों को होगा बंपर लाभ
कन्या राशि: विपरीत राजयोग के प्रभाव से आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों से मुक्ति मिल सकती है. आपके दुश्मनों का बुरा समय शुरु होगा. किसी लम्बी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. नौकरी में बदलाव या कारोबार में तरक्की लाभ मिलेगा.
कर्क राशि: शनि 17 जनवरी को आपके 8वें भाव में गोचर करेंगे. इसी भाव में शनि विपरीत राजयोग बना रहे हैं. इस योग के प्रभाव से राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को मान-सम्मान और बड़ा पद मिल सकता है. व्यापार में जबरदस्त मुनाफा होगा.
तुला राशि: विपरीत योग इन राशि वालों के 5 वें भाव में बन रहा है यह स्थान बच्चों का और प्रेम का होता है. इससे बच्चों की तरफ से आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा और व्यापार में वृद्धि होगी.
धनु राशि: धनु राशि वालों को नए साल में साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जायेगी और विपरीत राजयोग के प्रभाव से पूरे साल आपका आत्मविश्वास और हौसला बढ़ा हुआ रहेगा. नौकरी में प्रमोशन और आय में वृद्धि होगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
वृषभ राशि: विपरीत योग के प्रभाव से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. व्यापार और नौकरी के क्षेत्र से लाभ होगा. विदेश यात्रा का योग है जो धन लाभ कराएगा.
मीन राशि : विदेश यात्रा का संयोग हैं. इस यात्रा से विशेष लाभ होगा. किसी गंभीर बीमारियों सेमुक्ति या राहत मिलेगी. विदेश से जुड़े व्यापार और नौकरी दोनों में फायदा होगा. तरक्की के भी योग बने हुए हैं.