Weekly Horoscope: मेष राशि से कन्या राशि तक के लोगों के लिए कैसे रहेंगे आने वाले सात दिन, जानें साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- साप्ताहिक राशिफल आपके लिए करियर के लिहाज से विशेष होने जा रहा है. इस दौरान ऑफिस में आने वाली चुनौतियों पर आप विजय प्राप्त करेंगे. कुछ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती है. नया कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)- 31 अक्टूबर से आरंभ हो रहा नया सप्ताह आपके लिए धन लाभ लेकर आ रहा है. इस हफ्ते आपकी ईएमआई कम हो सकती है. जिससे आप काफी राहत महसूस करेंगे. अभी तक घर जो बजट बिगड़ा हुआ था, उसे ठीक करने में मदद मिलेगी. संतान की शिक्षा को लेकर गंभीर रहेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कुछ परेशानी और बाधा लेकर आ रहा है. सप्ताह आरंभ होने से ठीक एक दिन पहले यानि 30 अक्टूबर 2022, को आपकी राशि में मंगल वक्री हो रहे हैं. इस दौरान वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. क्रोध न करें. सेहत को लेकर सावधान रहें. दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है.
कर्क राशि (Cancer)- धन लाभ की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. इस सप्ताह आप अपनी प्रतिभा से कई ऐसे कार्यों को करने में सफलता हासिल कर सकते हैं जिनका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ये सप्ताह करियर के लिए अच्छा है. नई जॉब का ऑफर भी आ सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)- साप्ताहिक राशिफल आपके लिए मिलेजुले फल लेकर आ रहा है. दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है. करियर के लिहाज से ये सप्ताह सफलता और सुकून देने वाला साबित हो सकता है. किसी पुराने साथी के साथ कार्य करने का मौका मिल सकता है. मित्रों की मदद भी कर सकते हैं. लीवर को लेकर गंभीर होने का समय आ गया है. सेहत और खानपान पर ध्यान देना होगा.
कन्या राशि (Virgo)- धन के मामले में ये सप्ताह बहुत खर्चों वाला साबित होने जा रहा है. हालांकि आप कर्ज को कम करने में सफलता प्राप्त करेगें. लेकिन व्यर्थ की भागदौड़ में धन का व्यय परेशानी का कारण बन सकता है. जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी. विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. विवादों से बचें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम करें.