Weekly Horoscope: दिवाली के दिन से शुरू हो रहा सप्ताह, मेष से कन्या राशि वालों के लिए कैसा है? जानें साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- दिवाली से प्रारंभ हो रहा सप्ताह आपके लिए धन और व्यापार के मामले में अचानक धन लाभ का योग लेकर आ रहा है. इस हफ्ते आपको हर प्रकार के भ्रम से दूर रहने की जरूरत है. कई लोग अच्छे ऑफर को प्रलोभन दे सकते हैं. इन्हें जांचने और परखने की आवश्यकता है. नहीं तो हानि होना तय है. वाहन और भवन का सुख प्राप्त हो सकता है, लंबे समय से यदि कोई इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है तो इस हफ्ते कुछ अच्छी चीजें हो सकती हैं.
वृषभ राशि (Taurus)- धनतेरस से दिवाली फेस्टिव शुरू हो जाएगा, 24 अक्टूबर को दिवाली का पर्व है. इस दिन से ही नए सप्ताह का आगाज हो रहा है. ये सप्ताह आपके लिए खुशियां लेकर आ रहा है. जॉब और करियर में जिन चुनौतियों का आप बीते दिनों सामना कर रहे थे, उनसे निजात मिलेगी. बॉस को खुश रखने में सफलता हासिल करेंगे. दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी. संतान की सेहत चिंता का कारण बन सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)- साप्ताहिक राशिफल आपके लिए मिलेजुले फल लेकर आ रहा है. आपकी राशि में बैठा मंगल सप्ताह के अंत यानि 30 अक्टूबर 2022 को वक्री हो जाएगा. मंगल का प्रभाव आपके लिए रिश्तों के मामले में कुछ दिक्कतें दे सकता है. फेस्टिव सीजन भी शुरू हो रहा है. ऐसे में घर परिवार में सदस्यों के साथ संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें. वाणी को खराब न करें. जीवन साथी की सलाह को अनदेखा न करें. दिल और दिमाग के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है.
कर्क राशि (Cancer)- दिवाली फेस्टिव सीजन से भरा ये सप्ताह आपके लिए नए अवसर लेकर आ रहा है. कुछ नए कार्य बन सकते हैं. विदेशी संपर्क का लाभ भी प्राप्त हो सकता है. जो लोग विदेशी कंपनियों से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में चली आ रही दिक्कतें दूर होगी. घर में किसी नए मेहमान की आमद हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)- 24 अक्टूबर से शुरू हो रहा सप्ताह आपके लिए कुछ मामलों में शुभ फल लेकर आ रहा है. जॉब में तरक्की की स्थिति बन सकती है. अगले साल मिलने वाले प्रमोशन की नींव इसी सप्ताह रखी जाएगी. जीवन साथी की सेहत को लेकर कुछ परेशान रहेंगे. बिजनेस में लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. बॉस के साथ संबंध ठीक रखने की आवश्यकता है. लक्ष्य को पाने में बाधा आ सकती है.
कन्या राशि (Virgo)- दिवाली के दिन से शुरू हो रहा सप्ताह आपके लिए धन के मामले में कुछ दिक्कतें लेकर आ सकता है. धन की कमी महसूस होगी, लेकिन अच्छी बात ये है कि आपके कोई भी महत्वपूर्ण कार्य धन के अभाव में रूकेगें नहीं. अवकाश के दिन भी ऑफिस के कार्य करने पड़ सकते हैं. जीवन साथी की सेहत परेशान कर सकती है.