Santo Ki Vani: संतों की वाणी में आज पढ़ें मोरारी बापू के अनमोल वचन
भगवान हमको दिखाई नहीं देता इसलिए वह मूल्यवान है. मोरारी बापू जी का मानना है कि भगवान एक ऐसी शक्ति है जो हम इंसान को दिखाई नहीं देते, लेकिन उनकी आस्था और उनका विश्वास लोगों में कायम है, इसी वजह से वो हर भक्त के दिल में बसते हैं.
फूल एकांत में खिलता है व्यक्ति के अंतःकरण का फूल भी एकांत में खिलता है.प्रत्येक व्यक्ति को अपना एकांत संभालना चाहिए. मोरारी बापू का मानना है कि जैसे फूल एकांत में खिलता है वैसे ही इंसान के अंत करण का फूल भी एकांत में खिलता है. हर इंसान को अपने एकामत तो संभालना चाहिए.
अगर आपका लक्ष्य बड़ा हो और उस पर हंसने वाले कोई न हो.तो समझना की अभी आपका लक्ष्य बहुत छोटा है. मोरारी बापू कहते हैं कि अपने लक्ष्य को हर इंसान को बड़ा रखना चाहिए. अगर लक्ष्य छोटा होगा तो लोग आपपर हंसेंगे.
इन्सान मृत्यु से नहीं मरता,भय से मरता हैं. मोरारी बापू का मानना है कि मनुष्य कभी भी मौत से नहीं मरता, डर से मरता है. इसीलिए कोशिश करें और डर को दूर भगाएं.
असफल होना गुनाह नहीं है बल्कि सफलता के लिए उत्साह न होना गुनाह है. मोरारी बापू कहते हैं कि आपको अगर अपनी जिंदगी में सफलता को प्राप्त करना है तो उस सफलता के लिए अपने मन में उत्साह हमेशा रखें.