Sakat Chauth 2024: क्यों रखा जाता सकट चौथ का व्रत, जानें इस व्रत को रखने की वजह
एबीपी लाइव | 23 Jan 2024 06:00 PM (IST)
1
सकट चौथ के व्रत में गणेश जी की पूजा करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि सकट चौथ के दिन ही श्री गणेश ने माता पार्वती और भगवान शिव की परिक्रमा की थी.
2
माघ माह में पड़ने वाली सकट चौथ को तिल कुटा चौथ, माही चौथ के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत में चंद्रदेव को अर्घ्य देकर उनकी विधिवत पूजा की जाती है. इस व्रत को विशेष तौर पर महिलाएं ही रखती.
3
इस व्रत को महिलाएं विशेष तौर पर अपने संतान की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस दिन चंद्र देव को अर्घ्य देने से संतान निरोग रहती साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
4
इस दिन गणेश जी की पूजा के साथ चंद्रदेव को विधि पूर्वक अर्घ्य देकरऔर गणेश स्तोत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए, साथ ही जो निसंतान महिलाएं इस व्रत को रखती हैं उनको संतान की प्राप्ति होती है.