Safala Ekadashi 2022: कई सालों बाद सफला एकादशी पर बना ऐसा अद्भुत संयोग, इन्हें होगा बंपर लाभ
Safala Ekadashi 2022 Shubh Sanyog Benefit: सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर 2022 को रखा जाएगा. यह एकादशी हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को होती है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से असंभव कार्य भी सफल हो जाते हैं.
कई सालों बाद इस बार सफला एकादशी के दिन बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग और त्रिग्रही योग का शुभ संयोग भी बन रहा है. ऐसे शुभ संयोग में सफला एकादशी का व्रत रखने से पुण्य लाभ कई गुना बढ़ जाता है. सफला एकादशी व्रत से इन राशियों को बंपर धनलाभ होगा.
तुला राशि: इस दौरान करियर और व्यापार दोनों में अच्छा लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन और धनलाभ दोनों मिलेगा.
वृषभ राशि: सफला एकादशी के दिन धनु राशि में बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग और त्रिग्रही योग के शुभ संयोग होने से आपको बंपर धनलाभ का योग बन रहा है. इस दौरान आपकी वाणी से हर कोई प्रभावित हो जाएगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी.
धनु राशि: इस दौरान आपके मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपके निर्णय लेने की क्षमता से सभी प्रभावित रहेंगे. कार्य स्थल पर प्रशंसा होगी. सहयोगियों और उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
मीन राशि: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा. करियर में आपको कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे.