बेड पर गलती से भी किया ये काम, तो भुगतने होंगे बुरे परिणाम
Rules of Eating: पहले के समय में लोग जमीन पर बैठ कर खाना खाते थे.लेकिन आज के आधुनिक समय में जमीन पर बैठकर खाने की प्रथा खत्म सी हो गई है.
आजकल लोग अक्सर बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं हिंदू धर्म में बिस्तर पर बैठकर खाना खाने पर बिलकुल मनाही है.
शास्त्रों में कहा गया है कि बिस्तर पर बैठकर खाना या पीना नहीं चाहिए इससे मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं बिस्तर पर बैठ कर खाने खाना से दरिद्रता का प्रवेश होता है.
इसीलिए हमें कोशिश करनी चाहिए की हम खाना या तो जमीन पर बैठ कर खाएं. भोजन बिस्तर पर खाने से आप भोजन का अपमान होता है साथ ही बिस्तर का भी अपमान होता है.
बिस्तर में भोजन करना माता लक्ष्मी का निरादर करने जैसा होता है. ऐसा भी माना जाता है कि खाने संबंध बृहस्पति और राहु से होता है. बिस्तर पर बैठकर खाने से राहु भी रुष्ट हो जाता है और समृद्धि का ह्रास होने लगता है.