Real Name: ओशो से लेकर दलाई लामा तक, जानें इन महान हस्तियों के असली नाम! देखें फोटो
दुनिया में ऐसे कई आध्यात्मिक गुरुओं को उनके जन्म नाम के बजाय लोगों ने एक सम्मानजनक टाइटल दिया. ये सभी टाइटल परिवर्तन, त्याग, ज्ञान को दर्शाता है. आज जानेंगे उन आध्यात्मिक गुरुओं का असली नाम, जो उन्हें अपने माता-पिता से मिला था.
ओशो का नाम शायद ही कोई नहीं जानता होगा. ओशो के नाम से मशहूर आध्यात्मिक गुरु का असली नाम रजनीश चंद्र मोहन जैन था. बहुत से लोगों को उनका असली नाम नहीं पता होगा. लोग उन्हें ओशो कहकर बुलाते थे. उनके फिलॉसॉफिकल विचार और ज्ञान आज की Genz कल्चर में काफी पसंद की जाती है.
तिब्बती बौद्ध धर्म के धार्मिक नेता और आध्यात्मिक गुरु जिन्हें दुनिया दलाई लामा के नाम से जानती है. उनका असली नाम ल्हामो थोंडुप है. दलाई लामा के नाम का अर्थ ज्ञान का सागर है.
चैतन्य महाप्रभु एक ऐसा नाम जो महान आध्यात्मिक सुधारक और भक्ति संप्रदाय के संत थे, जिनका असली नाम विश्वंभर मिश्रा था. हालांकि लोग उन्हें चैतन्य महाप्रभु के नाम से जानते थे.
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म साल 1469 में नानक के रूप में हुआ था. गुरु नाम का मतलब टीचर या गाइड होता है, और ये नाम उन्हें तब दिया गया जब वे धार्मिक गुरु के रूप में विकसित हुए.
भारत के आध्यात्मिक गुरुओं में स्वामी विवेकानंद का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है. उनका असली नाम नरेंद्रनाथ दत्ता था, जिनका जन्म 1863 में हुआ था. श्री रामकृष्ण के शिष्य बनने के बाद उन्हें आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की पहचान मिली.
बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध को माना जाता है. लेकिन उनका जन्म 6वीं सदी में सिद्धार्थ गौतम के रूप में हुआ था. सिद्धार्थ नाम का अर्थ लक्ष्य की प्राप्ति करना है.
संत नीम करोली बाबा भारत समेत पश्चिम दोनों ही देशों में भक्त हैं. उनका असली नाम लक्ष्मण दास महाराज था. उनका ये नाम नीम करोली गांव से जुड़े था. आज भी उनमें विश्वास करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. उन्हें हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है.
19वीं सदी के संत श्री रामकृष्ण का जन्म गदाधर चट्टोपाध्याय के रूप में हुआ था. उनका ये नाम हिंदू पौराणिक कथाओं के दो सबसे महत्वपूर्ण देवताओं भगवान राम और कृष्ण के नाम से बना है.