रविवार के उपाय कैसे जीवन बदल सकते हैं, नहीं जानते हैं तो फौरन जान लें
कार्य में अड़चने आ रही हैं तो रविवार के दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए आप गुड़, जौ, दूध, चावल और कपड़े का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके सभी काम में सफल होंगे ऐसी मान्यता है.
रोगों ने घेर रखा है, बीमारियां आए दिन परेशान कर रही हैं तो रविवार को बरगद के पेड़ का पत्ता लेकर आएं और इस पर अपनी मनोकामना लिखकर इसे बहते जल में बहा दें. इससे राहत मिलती है.
पिता से रिश्ते ठीक नहीं है, परिवार में क्लेश हो रहे हैं तो रविवार के दिन सूर्य देव के इस तंत्रोक्त मंत्र का 11 बार जप करें. मंत्र इस प्रकार है-'ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।' मंत्र जप के बाद अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए. इससे सूर्य प्रसन्न होते हैं और कुंडली में सूर्य मजबूत होता है.
करियर में अच्छा मुकाम पाना चाहते हैं तो हर रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुखी दीपक जलाएं. इसके लिए आप सरसों के ही तेल का उपयोग करें.
रविवार को घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दिया जलाएं. यह उपाय सूर्य देव के साथ माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करता है. मान्यता है इससे घर में बरकत आती है. धन आगमन होता है.
अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा हर काम में बाधाएं आ रही है तो रविवार के दिन एक नींबू से अपनी नजर उतार लें. इसके लिए एक नींबू लेकर सिर से पैर तक सात बार घुमाएं और उसके दो टुकड़े कर दें. इसके बाद दोनों हाथों में एक-एक टुकड़ा लें और एक-दूसरे के उल्टी दिशा में फेंक दें.