Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी व्रत पारण इस मुहूर्त में ही करें, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, जानें सही विधि और नियम
एबीपी लाइव | 09 Nov 2023 11:59 AM (IST)
1
रमा एकादशी का व्रत पारण 10 नवंबर 2023 सुबह 06.39 से सुबह 08.50 तक किया जाएगा.
2
एकादशी व्रत के पारण द्वादशी तिथि के समापन से पहले कर लें. द्वादशी तिथि के समापन के बाद एकादशी व्रत का पारण करने पर पाप के भागी बनते है.
3
रमा एकादशी का व्रत खोलने से पहले श्रीहरि विष्णु की पूजा करें. भोग लगाएं और फिर सात्विक भोजन बनाकर किसी ब्राह्मण को खिलाएं. दान दक्षिणा देकर उन्हें विदा करें. दान के बिना व्रत संपन्न नहीं होता है.
4
रमा एकादशी व्रत पारण के समय चावल जरुर खाना चाहिए. इससे कुयोनि में जन्म नहीं मिलता. व्रत खोलते समय सबसे पहला निवाला प्रसाद का ग्रहण करें.
5
रमा एकादशी की पूजा में और व्रत पारण के दिन उपासना के समय ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम: मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. व्रत का पूर्ण फल मिलता है.